COVID-19: दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाले नारकोटिक्स विभाग के अफसर केपीएस मल्होत्रा को हुआ कोरोना वायरस

ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर केपीएस मल्होत्रा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में ड्रग्स केस की जांच कर रहे एसआईटी टीम के इस अफसर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट इस वीकेंड पर आई जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए.

एनसीबी ऑफिस पहुंची दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Yogen Shah)

COVID-19: ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से पूछताछ करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के अफसर केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में ड्रग्स केस (Drugs Case) की जांच कर रहे एसआईटी टीम के इस अफसर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट इस वीकेंड पर आई जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. बॉलीवुड में कथित ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर जांच कर रही टीम का वो हिस्सा थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण, उनकी मैनेजर करिश्मा कपूर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान समेत अन्य लोगों से इस भी इस अफसर ने पूछताछ की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में कई सारे एक्टर्स पर एनसीबी की नजर आए. वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारीयों ने उन्हें सलाह दी है कि इन सेलिब्रिटीज को समन भेजने से पहले इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाया जाए.

ये भी पढ़ें: ड्रग मामला: एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की

आपको बता दें कि हाल ही में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ने सुशांत मामले में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है जिसमें उन्होंने कहा कि एक्टर ने आत्महत्या की थी और न ही उनका मर्डर हुआ है और ना ही उन्हें जहर दिया गया.

Share Now

\