COVID 19: शाहरुख खान के NGO मीर फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ में 2000 PPE किट्स किया डोनेट
आपको बता दे कि कोरोना से लड़ाई में शाहरुख खान एक लंबे समय से मदद करते आ रहे हैं. शाहरुख खान की कई कंपनियों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और PPE को मदद कर चुकी हैं.
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना के 77 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 7 लाख से अधिक एक्टिव केस अब भी मौजूद है. ऐसे में तमाम लोग लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर कोरोना से लड़ाई में सामने आया हैं. दरअसल शाहरुख खान के NGO मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं. इस बात की जानकारी खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर दी.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं. इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.
आपको बता दे कि कोरोना से लड़ाई में शाहरुख खान एक लंबे समय से मदद करते आ रहे हैं. शाहरुख खान की कई कंपनियों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और PPE को मदद कर चुकी हैं. तो वहीं शाहरुख ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के माध्यम से पश्चिम बंगाल के प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में अपना योगदान दिया था.