टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी कोरोना से लड़ाई में दिया देश का साथ, कुल 12 करोड़ रुपए करेंगे दान
अक्षय कुमार के बाद भूषण कुमार फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे शख्स हैं जो इतनी बड़ी राशि दान देने जा रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के गंभीर संकट को देखते हुए देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित तमाम लोग जनता से इस मुश्किल घड़ी में साथ देने की अपील कर रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. अक्षय कुमार, वरुण धवन, प्रभास, महेश बाबू, कपिल शर्मा जैसे बड़े नामों के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग माने जाने वाले भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने भी कोरोना से लड़ाई में अपनी मदद पेश की है. भूषण कुमार कुल 12 करोड़ रुपए की रकम दान करने जा रहे हैं.
भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि वो पीएम केयर फंड में 11 करोड़ रुपए दान करेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र सीएम फंड के लिए वो 1 करोड़ रुपए का दान करेंगे. इसके साथ भूषण कुमार ने लिखा कि इस मुश्किल घड़ी को हम पार कर जाएंगे. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.
भूषण कुमार ने पीएम केयर फण्ड को 11 करोड़ रुपए देंगे
भूषण कुमार महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फण्ड को 1 करोड़ रुपए देंगे.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस संग इस लड़ाई में लोग लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. जिसके बाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उनका शुक्रिया अदा किया हैं.