कोरोना वायरस से जंग: विद्या बालन ने बताया ब्लाउज पीस और रबर बैंड से मास्क बनाने का तरीका, देखें Video
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ मंत्रालय ने नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य बताया था. कोरोना से बचाव को मद्देनजर रखते हुए लोगों से अपील की गई कि जब वें बाहर जाने और मास्क जरूर पहने और सेनीटाइजर जरूर लगाएं.
Coronavirus in India: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ मंत्रालय ने नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य बताया था. कोरोना से बचाव को मद्देनजर रखते हुए लोगों से अपील की गई कि जब वें बाहर जाने और मास्क जरूर पहने और सेनीटाइजर जरूर लगाएं. ऐसे में अब बाजारों में मास्क की काफी डिमांड है और कई जगहों पर मास्क की कमी भी देखी गई. उस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने लोगों को घर पर ही मास्क बनाने का तरीका सिखाया है.
विद्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ब्लाउज पीस और रबर बैंड से मास्क बनाने का तरीका अपने फैंस को सिखाया है. विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मास्क बनाती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अपना देश अपना मास्क." इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और विद्या को इसके लिए धन्यवाद भी कह रहे हैं.
आपको बता दें कि विद्या के अलावा ऋतिक रोशन, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई सारे सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके लोगों से स्वच्छ और सुरक्षित रहने की अपील कर चुके हैं.