Coronavirus Outbreak: सोनम कपूर ने भी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मिलाया हाथ, बंद के चलते प्रभावित वर्कर्स की करेंगे मदद
शूटिंग बंद किये जाने से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो रोजाना भत्ता लेते हैं. ऐसे में अब प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने डेली वेजेस वालों के लिए रिलीफ पॅकेज जारी किया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज और इसी तरह के अन्य निकायों द्वारा ये आदेश जारी किया गया है कि 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सभी तरह के शूट पर रोक लगाईं जाए. इसमें फिल्मों, टीवी शो, डिजिटल शो और अन्य सभी प्रकार के मनोरंजन शूट पर रोक के आदेश दिए गए हैं. लेकिन शूटिंग बंद किये जाने से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो रोजाना भत्ता लेते हैं. ऐसे में अब प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने डेली वेजेस वालों के लिए रिलीफ पॅकेज जारी करने का ऐलान किया है.
एसोसिएशन के स्टेटमेंट में ये बात सामने लाई गई कि इस बंद का सबसे ज्यादा असर रोजाना भत्ता पाने वालों को होगा. ऐसे में प्रोड्यूसर गिल्ड के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सभी मेंबर से रिक्वेस्ट की है कि वो इस मदद में आगे आए.
प्रोड्यूसर गिल्ड की इस रिक्वेस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मदद का हाथ आगे बढाया है. सोनम ने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए बताया कि वो और उनका परिवार मदद के लिए डोनेट कर रहे हैं.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल है. पूरे देश में कोरोना के अब तक 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. जबकि पूरे देश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.