सलमान खान ने शेयर की मुंबई की सूनसान सड़कों की फोटो, लोगों से इस बात के लिए कहा धन्यवाद
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंबई की सुनसान सड़कों की फोटो शेयर करते हुए अपने सभी फैंस और चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रियादा किया है.
Coronavirus in India: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोग डाउन का आदेश जारी किया गया है. भारत सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश के लगभग सभी इलाकों मैं शांति पसरी हुई है. अस्पताल मेडिकल और अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी चीजें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. मुंबई में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी बढ़ता नजर आ रहा है.
ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंबई की सुनसान सड़कों की फोटो शेयर करते हुए अपने सभी फैंस और चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रियादा किया है. जिस तरह से यहां सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है उसे देखकर सलमान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
सलमान ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "वाह! आप सभी का धन्यवाद जो आपने सुना और मामले की गंभीरता को समझा कि देश इस समय किस हालात से गुजर रहा है. भगवान आशीर्वाद दे और सभी की रक्षा करे.
आपको बता दें कि सलमान खान भी लॉकडाउन के चलते अपने परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस पर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदीयों के चलते सलमान अपने भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) के अंतिम संस्कार में भी शरीक नहीं हो पाए.