इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले पर अनुष्का शर्मा ने की अपील, कह दी ये बड़ी बात

कोरोना वायरस का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. मौजूदा समय में 1764 लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. जबकि 50 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है.

अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

पूरी दुनिया में खौफ की वजह बने कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस जंग में अगर कोई सही मायने में एक हीरो की तरह हमारी रक्षा कर रहे हैं तो वो हैं स्वास्थ्य कर्मी, जो अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरे की जाने बचा रहे हैं. ऐसे समय में पूरी दुनिया स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा कर रही है. लेकिन देश के एक शहर इंदौर (Indore) में इसके उलट का नजारा देखने को मिल रहा है. क्योंकि शहर के इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जब बाकी लोगों के जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की है.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी में घटना पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कृपया करके स्वास्थ्य कर्मियों को उनका काम करने दीजिए, जो है आपको बचाना. वो अपनी जान आपके लिए खतरे में डाल रहे हैं. इसके साथ ही अनुष्का ने कहा कि इस खतरे के खिलाफ खुद को जागरूक करें.

अनुष्का शर्मा का पोस्ट

आपको बता दे कोरोना वायरस का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. मौजूदा समय में 1764 लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. जबकि 50 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है. जबकि अनुष्का और विराट ने इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फण्ड में दान किया है. खबर के मुताबिक दोनों ने 3 करोड़ रुपए दान किये हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\