कोरोना का कहर: 'दारू का कोटा फुल है ना' कहकर Troll कर रहे यूजर्स पर भड़के ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से सोशल मीडिया यूजर्स के एक फैंस ने उन्हें चिढ़ाते हुए यह पूछ लिया कि कोरोनावायरस (Corona Virus) के मद्देनजर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान उनका 'दारू का कोटा फुल है ना'. इस पर अभिनेता बुरी तरह से भड़क उठे. यह सब तब शुरू हुआ जब ऋषि ने लॉकडाउन पर अपनी राय पोस्ट की.

ऋषि कपूर ने लिखा कि, "सबके लिए एक, एक के लिए सब. आइए हम वो करें जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम सभी एक-दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए मनोरंजन करेंगे. कोई चिंता नहीं. कोई घबराहट नहीं. साला इसको भी देख लेंगे. प्रधानमंत्री जी चिंता मत कीजिए. हम आपके साथ हैं! जय हिंद."

उनके ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, "दारू का कोटा फुल है ना चिंटू चाचा।"

एक अन्य यूजर ने पूछा, "सर व्हिस्की का स्टॉक कर लिया?"

फिर एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की: "चिंटु भाई फुल स्टॉक रखा है."

इससे ऋषि कपूर गुस्सा हो गए और उन्होंने बोल्ड लेटर्स में ट्वीट किया, "कोई भी व्यक्ति जो मेरे देश के बारे या मेरी जीवनशैली के बारे में मजाक उड़ा रहा है, उसे डिलिट कर दिया जाएगा. सावधान रहें. यह एक गंभीर मामला है. हमें इस स्थिति से निपटने में मदद करें." दिग्गज अभिनेता ने व्यक्तिगत रूप से भी ट्रोल्स (Trolls) को जवाब दिया. व्हिस्की के अपने स्टॉक (Stock) के बारे में पूछताछ करने वाले यूजर्स के लिए, ऋषि कपूर ने लिखा, "ये सोचते हैं कि यह मजेदार है. डिलिट किए जा रहे हैं." ये भी पढ़ें: पहले से बेहतर और स्वस्थ नजर आए ऋषि कपूर, अपने दोस्त के संग सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

उन्होंने एक और ट्रोल का जवाब देते हुए कहा, "ये एक और इडियट."