Comedian Pandu Dies of COVID-19: वेटेरन एक्टर-कॉमेडियन Pandu का COVID-19 के चलते हुआ निधन

वेटेरन एक्टर और कॉमेडियन पांडू का कोरोना वायरस के चलते आज सुबह 6 बजे निधन हो गया. उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

कॉमेडियन पांडू (Photo Credits: Twitter)

Comedian Pandu Dies of COVID-19: वेटेरन एक्टर और कॉमेडियन पांडू का कोरोना वायरस के चलते आज सुबह 6 बजे निधन हो गया. उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. 74 वर्षीय पांडू और उनकी पत्नी कुमुधा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. एक्टर की पत्नी अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

तमिल फिल्मों में कॉमेडी रोल निभाने के लिए मशहूर पांडू के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया है. प्रोड्यूसर जी धनंजयन ने ट्विटर पर अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा, "कुछ समय के लिए सोशल मीडिया बंद करने में ही भलाई है. इस खबर को पढ़कर हैरान हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले पांडू सर. कुछ समय के लिए होम क्वारंटाइन में रहूंगा. घर पर सुरक्षित रहें, अपना ख्याल रखें. आनेवाले दिन चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं."

ये भी पढ़ें: Tamil Director KV Anand Passes Away: तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर केवी आनंद का निधन, दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में पसरी शोक की लहर

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोबाला ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "आरआईपी पांडू...उनका आज सुबह कोरोना के चलते निधन हो गया." बता दें कि पांडू ने सन 1970 में फिल्म 'मानवन' में छात्र का रोल निभाया था. अपने करियर में उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत समेत अन्य कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.

 

Share Now

\