बिहार-राजस्थान के बाद यूपी में भी टैक्स फ्री हुई सुपर 30, आनंद कुमार ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म  ने 70 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा दर्शकों और समीक्षकों को भी फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म में ऋतिक के अभिनय को खूब पसंद किया गया है. बिहार और राजस्थान में पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म 'सुपर 30' को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है.

शुक्रवार को आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने सीएम योगी से फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की गुजारिश की थी. इसके बाद आज योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला लिया. मुलाकात के दौरान सीएम ने आनंद कुमार को कई बच्चों का भविष्य बनाने के लिए किये गए प्रयासों के लिए बधाई भी दी.

यह भी पढ़ें:- ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन, पांचवे दिन कमाए इतने करोड़

आपको बता दें कि 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. उनके आलवा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. विकास बहल इससे पहले 'क्वीन' और 'शानदार' जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. 'सुपर 30' 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.