स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन एक्ट्रेस ने अपने हॉट लुक से सभी का ध्यान जरूर खिंचा. फिल्म में तारा का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. जिसके बाद एक्ट्रेस का जलवा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई दिया. फिल्म मरजांवा में भी उनके सिंपल और सादे अंदाज ने सभी को उनका कायल बना दिया. फिल्म तारा बेहद ही खूबसूरत नजर आई थी. ऐसे में अब तारा सुतारिया अपने सोशल मीडिया से खबरें बना रही हैं.
दरअसल तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Beachwear Picture पहने हुए तस्वीर शेयर की है. ब्लैक कलर की इस मोनोकिनी ड्रेस में तारा की बोल्डनेस देखने लायक है. ऊपर से उनका हैट भी काफी कमाल का लग रहा है. ऐसे में जो भी तारा के इस रूप को देख रहा है वो उनका दीवाना बन जा रहा है.
दरअसल तारा अपने ग्लेमर्स अंदाज से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनका ये ग्लेमरस और बोल्ड वाला लुक लोगों को दीवाना बना रहा है. उन्होंने ये फोटो मालदीव वेकेशन से शेयर की है.
फिल्मों की बात करे तो तारा सुतारिया आने वाले समय में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प में नजर आएंगी. ये फिल्म तेलुगू की हिट फिल्म RX 100 की रीमेक है.