CBSE Board Result 2019: शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड के इन सितारों को 12वीं कक्षा में मिले थे इतने प्रतिशत
CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस बारे में चर्चा कर रहा है. वैसे हमारे बॉलीवुड के सितारें भी पढ़ाई में काफी अच्छे थे
CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस बारे में चर्चा कर रहा है. वैसे हमारे बॉलीवुड के सितारें भी पढ़ाई में काफी अच्छे थे. शाहरुख खान और कृति सेनन जैसे कलाकारों ने 12वीं की परीक्षा में अच्छें मार्क्स हासिल किए थे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके पसंदीदा फिल्मी सितारों को बोर्ड के एग्जाम में कितने प्रतिशत अंक मिले थे.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) : - किंग खान ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. 12वीं कक्षा में शाहरुख को 80.5% अंक मिले थे.
कृति सेनन (Kriti Sanon) : कृति हमेशा से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उन्हें 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत अंक मिले थे.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) : दीपिका ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर रखी है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) : स्कूल के समय में श्रद्धा की गिनती भी टॉपर्स में होती थी. उन्हें 12वीं में 95 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए थे.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) : 12वीं क्लास में कंगना केमिस्ट्री के विषय में फेल हो गई थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के बारे में विचार किया.
आपको बता दें कि CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.40% है. चेन्नई जोन का रिजल्ट सबसे अच्छा है और दिल्ली जोन दूसरे नंबर पर है.