इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड: अर्जुन कपूर की फिल्म के इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' (India's Most Wanted) 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' (India's Most Wanted) 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) का कहना है कि सीबीएफसी (CBFC) ने श्रीमद भगवत गीता और कुरान ए शरीफ वाले दृश्यों पर कैंची चलाई है. इसके बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म के टीजर में भी इन सीन्स को दिखाया गया है.
आईएएनएस से बात करते हुए राजकुमार गुप्ता ने बताया कि, "फिल्म में इस्तेमाल किए गए गीता और कुरान के संदर्भ को सेंसर बोर्ड ने थोड़ा संवेदनशील बताया. इसके बाद उन्होंने हमसे पूछा कि क्या इन दृश्यों को हटाया जा सकता है." इसके आगे डायरेक्टर ने कहा कि बोर्ड की अपील को देखते हुए उन्होंने इन सीन्स को हटाने का फैसला लिया. हालांकि, उन्हें लगा था कि क्योंकि टीजर में ये सीन्स थे इसलिए इन्हें फिल्म में दिखाने की इजाजत भी होगी. फिर गीता और कुरान वाले दृश्यों को हटाकर उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड को सौंपी.
आपको बता दें कि फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है. फिल्म में राजेश शर्मा और शांतिलाल मुख़र्जी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है.अमित त्रिवेदी ने फिल्म का म्यूजिक दिया है.