शाहरुख, सलमान से मिलने की दीवानगी शेख को पड़ी भारी, 150 करोड़ का मुकदमा हुआ दर्ज
बॉलीवुड स्टार्स से मिलने की चाह तो हर किसी को होती है लेकिन कई बार अपने पसंदीदा सितारे के लिए दीवानगी फैन्स को महंगी भी पड़ जाती है. फैन्स अपने फेवरिट स्टार से मिलने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स से मिलने की चाह तो हर किसी को होती है लेकिन कई बार अपने पसंदीदा सितारे के लिए दीवानगी फैन्स को महंगी भी पड़ जाती है. फैन्स अपने फेवरिट स्टार से मिलने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. बहरीन के एक शेख हमद ईसा अली अल-खलीफा पर भी कुछ ऐसा ही खुमार चढ़ा हुआ था. शेख ने 26 बॉलीवुड स्टार्स से मिलने के लिये एक बिजनेसमैन अहमद अदेल अब्दल्लाह अहमद के साथ एग्रीमेंट साइन किया था. एग्रीमेंट के मुताबिक शेख ने बिजनेसमैन को एक भारी रकम देनी थी. बिजनेसमैन के मुताबिक शेख ने अभी तक उसे पूरे पैसे नहीं दिए हैं और इस वजह से उसने शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
बताया जा रहा है कि 15 मिनट की एक मीटिंग के लिए बिजनेसमैन को शेख द्वारा 10.7 करोड़ रुपये मिलने थे और हर तीसरी मीटिंग के बाद शेख ने उसको 3.56 करोड़ रुपये का बोनस देने का वादा भी किया था. बिजनेसमैन का कहना है कि शेख ने सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और आदित्य रॉय कपूर से मुलाकात की थी. शेख ने बिजनेसमैन को इन चार मीटिंग्स की पेमेंट तो कर दी थी पर इसके बाद उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया.कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिये अब बिजनेसमैन ने शेख के खिलाफ 150 करोड़ का केस किया है.
यह भी पढ़ें:- शाहरुख ने सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार
शेख ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्होंने इस तरह की कोई भी डील साइन नहीं की थी. शेख ने बताया कि उन्होंने इतने बॉलीवुड स्टार्स से मिलने के लिए हामी भी नहीं भरी थी