Call Me Bae on Prime: अनन्या पांडे स्टारर 'कॉल मी बे' का प्राइम वीडियो पर हुआ प्रीमियर, सीरीज को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का प्रीमियर 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ इस सीरीज में अनन्या ने एक बिल्कुल नए अवतार में दर्शकों के सामने पेश हुई हैं. सीरीज के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता थी.
Call Me Bae on Prime: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का प्रीमियर 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ इस सीरीज में अनन्या ने एक बिल्कुल नए अवतार में दर्शकों के सामने पेश हुई हैं. सीरीज के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता थी. और अब जब सीरीज रिलीज हो गई है तो दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'कॉल मी बे' में अनन्या पांडे एक अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी एकदम से पलट जाती है. इस सीरीज में उन्होंने एकदम से बदले हालातों में खुद को ढालने की कोशिश की है. इस सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा गुरफतेह पिरज़ादा, विहान समत, वरुण सूद जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इन सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.
'कॉल मी बे' का नया पोस्टर:
दर्शक इस सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि अनन्या पांडे ने इस सीरीज में बहुत अच्छा काम किया है. साथ ही, गुरफतेह पिरज़ादा और विहान समत की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.