CAA: फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज, लोगों में भय पैदा करने का आरोप
CAA के विरोध में फरहान अख्तर समेत आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप और सुशांत सिंह जैसे कई सेलेब्स अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
देश के अलग अलग इलाकों में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. तो वहीं कई इलाकों में हिंसक घटनाएं भी सामने आई. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई कलाकारों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई थी. अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी सोशल मीडिया पर कानून के खिलाफ लोगों के खड़े होने की अपील की थी. जिसके बाद अब फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं. सईदाबाद पुलिस थाने में फरहान के खिलाफ ‘हिंदू संगठन’ के संस्थापक ने नागरिकता अधिनियम के बारे में ट्वीटर पर गलत तथ्य फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.
शहर के वकील और संगठन के संस्थापक करुणा सागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरहान अख्तर अपनी टिप्पणियों से दलितों, मुस्लिमों और नास्तिक लोगों में भय पैदा कर रहे हैं. सईदाबाद पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि शिकायत मिली है और तथ्यों की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि इस बारे में कानूनी राय ली जा रही है कि इस शिकायत पर कोई मामला बनता है या नहीं.
फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'आपको यह जानने की जरूरत है कि क्यों ये आंदोलन जरूरी हैं. सोशल मीडिया में अकेले आंदोलन करने का वक्त खत्म हो गया है. अब मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में 19 दिसंबर को मिलते हैं.'
आपको बता दे कि CAA के विरोध में फरहान अख्तर समेत आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप और सुशांत सिंह जैसे कई सेलेब्स ट्वीट कर इसके खिलाफ अपना पक्ष रख चुके हैं.
(भाषा इनपुट)