BREAKING: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की फिरौती की मांग, अलर्ट पर मुंबई पुलिस

सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. मुंबई पुलिस ने अनाम शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह धमकी हाल ही में आए अन्य धमकियों के बाद आई है, जिनमें से एक मामला अतीत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा था.

Salman Khan (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को आज एक गुमनाम संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया कि यदि अभिनेता ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. यह धमकी ऐसे समय में आई है जब पहले भी सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां 

हाल ही में नोएडा से 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिसने सलमान खान और एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार युवक गुफरान खान को मुंबई लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

मुंबई पुलिस ने कुछ समय पहले 24 साल के शेख हुसैन शेख मौसिन को भी गिरफ्तार किया था. वह जमशेदपुर का रहने वाला सब्जी विक्रेता था, जिसने मुंबई पुलिस की वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए धमकी दी थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी खतरा 

सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं. बताया जाता है कि यह धमकियां राजस्थान के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ी हैं, जिसमें सलमान खान का नाम आया था. अप्रैल में उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर भी इस गैंग से जुड़े संदिग्धों ने गोलीबारी की थी. इन धमकियों के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बिग बॉस 18 में भावुक नजर आए सलमान 

हाल ही में सलमान खान ने टीवी शो बिग बॉस 18 में वापसी की. उन्होंने शो पर कहा कि वे इस मुश्किल दौर में किसी से मिलना नहीं चाहते थे, लेकिन काम के प्रति उनकी जिम्मेदारी उन्हें शो पर ले आई. सलमान ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत से वह बेहद दुखी हैं और इस समय मानसिक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे हैं.

सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं ताकि अभिनेता और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Share Now

\