श्रीदेवी के जन्मदिन पर इमोशनल हुए बोनी कपूर, कहा- हैप्पी बर्थडे जान, जिंदगी के हर पल में तुम याद आती हो
श्रीदेवी और बोनी कपूर (Photo Credits: Twitter)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का आज 56वां जन्मदिन है. पिछले साल फरवरी के महोने में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनके बर्थडे के मौके पर फैन्स और उनके परिवार के सदस्य उन्हें याद कर रहे हैं. बोनी कपूर (Boney Kapoor) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक्ट्रेस की याद में सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखे हैं. बोनी पहले भी कई इंटरव्यूज में श्रीदेवी की बात करते हुए भावुक हो चुके हैं और उन्होंने आज भी आंखें नम कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है.

बोनी ने श्रीदेवी की एक फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे जान, मैं जिंदगी के हर मिनट में तुम्हें याद करता हूं..हमें राह दिखाते रहना...तुम्ह हमेशा हमारे साथ रहोगी." एक नजर डालिए इस ट्वीट पर:-

जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां श्रीदेवी की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे मम्मा, मैं आपसे बहुत प्यारी करती हूं."

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Mumma, I love you

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

यह भी पढ़ें:- जन्मदिन विशेष: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने निभाया था मां का किरदार, रजनीकांत और कमल हासन के साथ दी थी कई सुपरहिट फिल्में

आपको बता दें कि श्रीदेवी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'मॉम' में देखा गया था. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में थे. यह फिल्म 7 जुलाई, 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी मगर अवॉर्ड समारोह से पहले ही एक्ट्रेस का निधन हो गया था. बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने उनका अवॉर्ड लिया था.