दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का आज 56वां जन्मदिन है. पिछले साल फरवरी के महोने में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनके बर्थडे के मौके पर फैन्स और उनके परिवार के सदस्य उन्हें याद कर रहे हैं. बोनी कपूर (Boney Kapoor) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक्ट्रेस की याद में सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखे हैं. बोनी पहले भी कई इंटरव्यूज में श्रीदेवी की बात करते हुए भावुक हो चुके हैं और उन्होंने आज भी आंखें नम कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है.
बोनी ने श्रीदेवी की एक फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे जान, मैं जिंदगी के हर मिनट में तुम्हें याद करता हूं..हमें राह दिखाते रहना...तुम्ह हमेशा हमारे साथ रहोगी." एक नजर डालिए इस ट्वीट पर:-
Happy Birthday Jaan, missing you every minute of my life , keep on guiding us , you will remain with us till eternity. #Sridevi pic.twitter.com/pGPhgbmcBN
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 13, 2019
जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां श्रीदेवी की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे मम्मा, मैं आपसे बहुत प्यारी करती हूं."
आपको बता दें कि श्रीदेवी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'मॉम' में देखा गया था. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में थे. यह फिल्म 7 जुलाई, 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी मगर अवॉर्ड समारोह से पहले ही एक्ट्रेस का निधन हो गया था. बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने उनका अवॉर्ड लिया था.