बोमन ईरानी फिर बने दादा, घर आई नन्हीं परी

अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) फिर दादा बन गए हैं, उनके बेटे दानिश (Danesh Irani) की पत्नी रिया (Reah) ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर नन्ही परी आई है.

बोमन ईरानी (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) फिर दादा बन गए हैं, उनके बेटे दानिश (Danesh Irani) की पत्नी रिया (Reah) ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर नन्ही परी आई है. बच्ची के जन्म से उत्साहित बोमन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही ग्रैंड पा कहेगी. बेटे दानिश ईरानी और बहू रिया को बहुत सारा प्यार."

यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय के बाद फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नजर आएंगे ये अभिनेता

दानिश और रिया वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने वर्ष 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. 59 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी जेनोबिया (Zenobia) का एक और बेटा भी है, जिसका नाम केयोज ईरानी (kayoze Irani) है.

उनका बेटा भी बॉलीवुड अभिनेता है और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुका है. बोमन आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' और आगामी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आएंगे.

Share Now

\