Lyricist Dev Kohli Died At 81: बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार देव कोहली का निधन, कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिखे थे गाने

आज दोपहर 2 बजे मुंबई में जुपिटर अपार्टमेंट्स लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. इसके बाद शाम 6 बजे जोगेश्वरी वेस्ट में ओशिवारा स्टेडियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(Photo Credit: Twitter)

Veteran Lyricist Dev Kohli Passes Away:  सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कई बड़े कलाकरों की फिल्मों के गानों के शानदार बोल देने वाले 81 साल के दिग्गज गीतकार देव कोहली (Dev Kohli Died) का शनिवार को निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे मुंबई में जुपिटर अपार्टमेंट्स लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. इसके बाद शाम 6 बजे जोगेश्वरी वेस्ट में ओशिवारा स्टेडियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गीतकार देव कोहली ने अपने लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्ट फिल्मों के गाने लिखे हैं. इन फिल्मों के लिस्ट में सलान खान (Salman Khan) की ‘मैंने प्यार किया’, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की ‘हम आपके है कौन’, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘बाजीगर’ के अलावा ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’, ‘जुड़वा 2’, ‘टैक्सी नंबर 911’ और ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है.

देव कोहली ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. उन्होंने ये काली काली आंखें, माई नी माई, गीत गाता हूं, ओ साकी साकी, छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया, दीदी तेरा देवर दीवाना, पहला पहला प्यार, चलती है क्या 9 से 12, ऊंची है बिल्डिंग जैसे पॉपुलर गानों के लिरिक्स लिखे हैं.

Share Now

\