प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे रणवीर-रणबीर समेत बॉलीवुड के कई सितारे, जानें वजह

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बॉलीवुड (Bollywood) की यंग ब्रिगेड के बीच एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में भारतीय संस्कृति और समाज पर पड़ रहे हिंदी सिनेमा के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी.

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें (Photo Credits: Yogen Shah)

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बॉलीवुड (Bollywood) की यंग ब्रिगेड के बीच एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में भारतीय संस्कृति और समाज पर पड़ रहे हिंदी सिनेमा के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी. बॉलीवुड के कई सितारें पीएम मोदी से मिलने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंच चुके हैं. इस सूची में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), राजकुमार राव (RajKumar Rao), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), वरुण धवन (Varun Dhawan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे सितारों का नाम शुमार है.

पिंकविला की एक खबर के मुताबिक करण जौहर और महावीर जैन ने इस बैठक का आयोजन करवाया है. आज मुंबई एयरपोर्ट पर सितारों को दिल्ली के लिए रवाना होते हुए भी देखा गया था.

यह भी पढ़ें:-   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगी एक और फिल्म, विवेक ओबेरॉय के बाद अब परेश रावल भी निभाएंगे पीएम का किरदार

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म और मनोरंजन उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस बैठक में फिल्म निर्माता भूषण कुमार, रितेश सिधवानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, रोनी स्क्रूवाला, महावीर जैन, साजिद नडियादवाला और करण जौहर जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. प्रतिनिधिमंडल ने भारत में मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की निचली और समान दरों के लिए जोर दिया था. साथ ही उन्होंने देश में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की विशाल विकास क्षमता पर अपना नज़रिया प्रस्तुत किया था.

Share Now

\