Bollywood Drugs Case: Karan Johar को बड़ा झटका, NCB के सामने लगानी होगी हाजिरी
बॉलीवुड में ड्रग कि जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम तह तक जाती दिख रही है. इसी कड़ी में एनसीबी ने बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर करण जौहर को पूछताछ के लिए समन किया है. दरअसल एनसीबी ड्रग केस को लेकर जौहर से पूछताछ कर कुछ जानकारियां हासिल करना चाहती है. ऐसे में करण जौहर जल्द ही एनसीबी के सामने हाजिरी लगानी होगी.
मुंबई, 17 दिसंबर. बॉलीवुड में ड्रग (Bollywood Drugs Case) की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम तह तक जाती दिख रही है. इसी कड़ी में एनसीबी (Narcotics Control Bureau ) ने बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) को पूछताछ के लिए समन किया है. दरअसल एनसीबी ड्रग केस को लेकर जौहर से पूछताछ कर कुछ जानकारियां हासिल करना चाहती है. ऐसे में करण जौहर को जल्द ही एनसीबी के सामने हाजिरी लगानी होगी.
बता दें कि एनसीबी लगातार बॉलीवुड में ड्रग से जुड़े मामले की जांच कर अब तक कई नामी लोगों पर शिकंजा कस चुकी है. इससे पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को समन भेजकर बुलाया था और ड्रग मामले में लंबी पूछताछ की थी. इससे पहले साल 2019 में जब करण जौहर के घर पर हुई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ था तो उन्होंने कहा था कि मैं न ड्रग्स लेता हूं और न ही इसका समर्थन करता हूं. यह भी पढ़ें-Arjun Rampal Summoned By NCB: अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस में दोबारा होगी पूछताछ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भेजा समन
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि करण जौहर को साल 2019 की पार्टी से जुड़ी तमाम चीजें एनसीबी को देनी पड़ेगी. जिसमें पार्टी में शामिल लोग, वीडियो किस कैमरे से किये गए थे शूट सहित इनविटेशन कार्ड अगर थे वो उससे जुड़ी चीजों का समावेश इसमें है. वैसे बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद करण जौहर सुर्खियों में आ गए थे. क्योंकि उनके घर पर आयोजित पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो की काफी आलोचना भी हुई थी.