बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर Seher Aly Latif के निधन पर Rajkummar Rao, Swara Bhasker समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक

बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर लतीफ अली लतीफ का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. उनके सहयोगी नीरज उधवानी ने इस दुखद खबर को सभी के साथ शेयर किया था. 40 साल की लतीफ ने 'द लंच बॉक्स' और 'दुर्गामती' समेत कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स पर काम किया था.

सहर अली लतीफ (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Casting Director Seher Aly Latif Passes Away: बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर लतीफ अली लतीफ का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. उनके सहयोगी नीरज उधवानी ने इस दुखद खबर को सभी के साथ शेयर किया था. 40 साल की लतीफ ने 'द लंच बॉक्स' और 'दुर्गामती' समेत कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज 'भाग बीनी भाग' और 'मस्का' पर भी काम किया था. बताया गया कि रेनल फेलियर के चलते उन्हें इन्फेक्शन हो गया था और इसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलिवदा कह दिया.

लतीफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हाल ही में अस्पाल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही थी. उनकी सेहत में सुधार देखने को मिल रहा था लेकिन अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. लतीफ के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर पसर गई है.

स्वरा भास्कर, निम्रत कौर, राजकुमार राव. मानवी गरू समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में इन सेलिब्रिटीज ने उनके साथ बिताये हुए पलों को याद करते हुए उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त किया. इसी के साथ उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की.

सहर अली लतीफ के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया शोक (Photo Credits: Instagram)

हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा, "यकीन नहीं होता कि अप चली गई." वहीं राजकुमार्र आओ ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले." अंगद बेदी ने लिखा, "स्वर्ग की आपकी यात्रा सुखद हो.वाहेगुरु."

सहर अली लतीफ के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया शोक (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि लतीफ ने मैथेमेटिशियन श्रीनिवास रामानुजम बायोपिक फिल्म 'द मन हु न्यू इनफिनिटी, 'वाइसरॉय हाउस' समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. इसी के साथ उन्होंने कई बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का सम्मान भी प्राप्त है.

Share Now

\