बॉलीवुड और पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे हैं माफियों के संबंधों की होगी जांच: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर अब एक नई तरह की बातें सुनने को मिल रही थी जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों का पाकिस्तान और देश के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के साथ संबंध हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर अब एक नई तरह की बातें सुनने को मिल रही थी जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों का पाकिस्तान और देश के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के साथ संबंध हैं. इस बात को लेकर मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स भी पढ़ने को मिली थी.
इस मामले पर बयान देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने आश्वासन दिया है कि अगर इस तरह की खबरें सच साबित होती हैं तो पुलिस इसकी जांच जरूर की जाएगी. एएनआई को दिए अपने बयान में अनिल देशमुख ने कहा, "अगर ये सच है तो ये आपत्तिजनक है. महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करेगी और इसमें योग्य कार्रवाई करेगी. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा."
जी न्यूज द्वारा प्रकाशित एक खबर में बताया गया था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान की फोटोज रेहान सिद्दीकी (Rehan Siddiqui) और टोनी अशई (Tony Ashai) नाम के व्यक्तियों के साथ वायरल (Viral) हो रही हैं. ये दोनों ही व्यक्ति जम्मू और कश्मीर में भारत के खिलाफ अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि शाहरुख और गौरी के इन दोनों ही लोगों के साथ व्यापारिक समबंध हैं. टोनी जोकि अमेरिका में रहता है उसपर आरोप है कि कश्मीरी युवाओं को पत्थर और बंदूक उठाने के लिए उसने उकसाया था.
वहीं दूसरी ओर रेहान जो विदेशों में कई सारे बॉलीवुड इवेंट्स का आयोजन करता है, उसे जम्मू-कश्मीर में अपने भारत विरुद्ध प्रोपोगंडा के चलते गृह,मंत्रालय द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था.