सलमान खान भी नहीं संवार पाए इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करियर, भाईजान के साथ डेब्यू के बाद हुईं फिल्म इंडस्ट्री से गायब

क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं भी थी जिन्होंने सलमान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की. सलमान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बावजूद भी वो फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल नहीं कर पाई हैं.

भाग्यश्री, स्नेहा उलाल , भूमिका चावला, डेजी शाह और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान कहे जानेवाले सलमान खान (Salman Khan) पिछले 30 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर के रूप में बने हुए हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी लाखों में है. अपने करियर में सलमान ने अपने साथ ही कई सारे कलाकारों का भी भविष्य उज्जवल बनाने में उनकी मदद की. फिर वो चाहे कोई एक्टर यो या संगीतकार, सलमान ने हर उस आर्टिस्ट की मदद की जो जिसने उनसे मदद की गुहार लगाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं भी थी जिन्होंने सलमान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की.

सलमान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बावजूद भी वो फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल नहीं कर पाई हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन उसके बाद भी उनका करियर चमक नहीं पाया.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

भाग्यश्री ने साल 1989 में सलमान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उनकी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और सलमान के करियर की लोकप्रिय फिल्म भी बनी. लेकिन इस फिल्म के बाद भाग्यश्री बेहद कम ही नजर आईं. उन्होंने तमिल, कन्नड़, तेलुगू और भोजपुरी फिल्मों में काम किया. लेकिन वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने में नाकामयाब रही.

स्नेहा उलाल (Sneha Ullal)

2005 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में स्नेहा उलाल ने बतौर डेब्यू एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की. उन्हें देखने के बाद फैंस उनके लुक्स को ऐश्वर्या राय से भी कमपेयर करने लगे थे. इस फिल्म से जहां वो लोगों की नजरों में आई वहीं इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में वो खास काम हासिल नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें:सलमान खान के इस नेक काम से बेहद खुश हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, ट्विटर पर कहा ‘धन्यवाद’

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

भूमिका चावला ने दक्षिण फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इस उन्हें बड़ी पॉपुलैरिटी मिली सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी और इसमें भूमिका के काम की भी सराहना की गई. इस फिल्म के बाद भूमिका 'गांधी: माय फादर' में भी नजर आईं. लेकिन वो हिंदी फिल्म जगत में बड़ा नाम हासिल करने में फैल हो गई. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में वो धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत की बहन के रोल में नजर आईं थी.

डेजी शाह (Daisy Shah)

बॉलीवुड में आने से पहले डेजी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बतौर असिस्टेंट काम कर रहीं थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम किया. साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से उन्होंने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल की क्योंकि इसी फिल्म से उन्हें बड़े पैमाने पर पॉपुलैरिटी मिली. वो हाल ही में 'रेस 3' में भी सलमान के साथ नजर आईं थी. हालांकि बॉलीवुड की ए लिस्टर एक्ट्रेस की सूचि में अपना नाम दर्ज करने में अब तक को कामयाब नहीं हो पाई हैं.

जरीन खान (Zarine Khan) 

साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वीर' से जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके लुक्स को दर्शकों ने कैटरीना कैफ से भी जोड़ा था. इस फिल्म के बाद वो अन्य कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस के रूप में सफलता का ताज वो नहीं पहन पाई हैं.

Share Now

\