Bollywood Actress Who Married Twice: एक नहीं बल्कि दो बार घर बसाने वाली बॉलीवुड की ये हैं 5 हीरोइने
ये हैं बॉलीवुड की 5 ऐसी नामी एक्ट्रेस जिनकी पहली शादी सक्सेसफुल ना हो पाने के चलते उन्होंने दूसरी शादी कर ली. तो चलिए जानते है उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने दो दो शादियां की हैं.
कहते हैं जोड़ियां उपर वाला बनता है लेकिन कई लोगों के साथ ये कहावत गलत साबित हो जाती है. यही कारण है कि वो इंसान एक दूसरे को छोड़ लाइफ में आगे बढ़ जाता है. बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में ऐसे कई नाम है जिन्होंने एक नहीं दो बल्कि तीन शादियां तक की हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की 5 ऐसी नामी एक्ट्रेस की जिनकी पहली शादी सक्सेसफुल ना हो पाने के चलते उन्होंने दूसरी शादी कर ली. तो चलिए जानते है उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने दो दो शादियां की हैं.
सबसे बात शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम की. अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस कर देने वाली नीलिमा जी ने सबसे पहले पंकज कपूर से साल 1975 में शादी रचाई थी. लेकिन शाहिद कपूर के जन्म के 3 साल बाद 1984 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. जिसके बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी रचाई जिससे दोनों का एक बेटा हुआ जिसे दुनिया आज ईशान खट्टर के नाम से जानती हैं. नीलिमा ने तीसरी शादी रजा अली खान से की. उनका रिश्ता भी 5 साल तक ही चला.
लिस्ट में दूसरा नाम है किरण खेर का. इंडस्ट्री की इस बेहतरीन एक्ट्रेस ने सबसे पहले बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी रचाई. दोनों का एक बेटा भी हुआ सिकंदर. लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला. साल 1985 में किरण खेर ने अनुपम खेर से निकाह कर लिया. जिसके बाद से ये दोनों साथ साथ हैं.
श्वेता तिवारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. श्वेता ने साल 1998 में प्रोड्यूसर राजा चौधरी से विवाह रचाया था. दोनों का रिश्ता 9 साल तक चला लेकिन घरेलू हिंसा के चलते श्वेता ने राजा से किनारा कर लिया. जिसके बाद श्वेता ने अपने दोस्त अभिनव कोहली से शादी रचा ली हालांकि आजकल दोनों के बीच भी खटपट चल रही हैं. अभिनव श्वेता पर अपने बेटे से खुद को दूर करने का आरोप लगा रही है.
70 और 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस योगिता बाली ने सबसे पहले सिंगर किशोर कुमार से शादी रचाई थी. वो किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी. लेकिन शादी के 2 साल में दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई. जिसके बाद योगिता ने किशोर कुमार को तलाक दे मिथुन चक्रवर्ती से शादी रचा ली.
बेहतरीन एक्ट्रेस नंदिता दास इस लिस्ट की पांचवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने दो शादी रचाई. सबसे पहले नंदिता ने 2010 में सौम्य सेन से शादी रचाई थी. लेकिन 7 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया जिसके बाद उन्होंने सुबोध मस्करा से विवाह कर लिया लेकिन सुबोध संग भी नंदिता रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और उनके बीच तलक हो गया.
वैसे तो इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2 शादियां की हैं. लेकिन इन 5 एक्ट्रेस की कहानी बेहद ही दिलचस्प है.