Kareena Kapoor पहुंची नानावटी अस्पताल, Video देखकर परेशान हुए फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ मौजूद हैं जहां वो क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया जिनके साथ वो अपने जिंदगी के बेहतरीन लम्हें गुजार रही हैं.

करीना कपूर खान (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने परिवार के साथ मौजूद हैं जहां वो क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया जिनके साथ वो अपने जिंदगी के बेहतरीन लम्हें गुजार रही हैं. हाल ही में करीना के पिता रणधीर कपूर को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया था.

अब करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को है जिसमें वो नानावटी अस्पताल के बाहर स्पॉट की गई. पिता रणधीर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद करीना ने भी अपनी कोरोना रिपोर्ट कराई थी जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ऐसे में करीना आज अस्पताल क्यों पहुंची इस बात का पता लागना अभी बाकी है.

करीना को अस्पताल के पास देखकर फैंस चिंतित हैं और वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें करीना अस्पताल के पास स्पॉट की गई.

वीडियो को पोस्ट करते हुए विरल ने लिखा, "नानावटी अस्पताल के पास करीना को स्पॉट किया. इसका कारण तो नहीं पता लेकिन हाल ही में उनके पिता को यहां कोविड के चलते भर्ती कराया गया था.

Share Now

\