
Bollywood Actress Divya Choksey Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या चौकसी (Divya Choksey) कैंसर (Cancer) के साथ अपनी जंग हार गई जिसके चलते उनका निधन (Death) हो गया. बीते काफी समय से वो इस बीमारी से पीड़ित थी और फिर 12 जुलाई को खबर आई कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इस दुखद जानकारी को उनकी कजिन ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों के साथ शेयर किया. इसमें बताया गया कि दिव्या अब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
दिव्या की कजिन सौम्या अमिश वर्मा (Saumya Amish Verma) ने फेसबुक पर लिखा, "मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin दिव्या चौकसी काकैंसर ( वो पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थी)की बजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और सीरियल्स में भी काम किया , सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया । और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गयी। ईश्वर उन की आत्मा को शांति दे। R I P."
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हुआ साल 2020, अब तक इन बड़े कलाकरों का हुआ निधन

गौरतलब है कि दिव्या ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने फैंस को इस बात की ओर कर दिया था कि वो अपने डेथ बेड पर हैं. उन्होंने लिखा था, "कई बार शब्द इस बात को बयां नहीं कर सकते कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं. बीते कई महीनों से मिल रहे मैसेजेस के बाद बताना चाहती हूं कि मैं अपने डेथ बेड पर हूं. चीजें हो जाती हैं. मैं मजबूत हूं और आगे बिना पीड़ा की एक जिंदगी मेरा इंतजार कर रही है. कोई सवाल मत पूछिए. सिर्फ भगवान जानते हैं कि मेरे लिए आपका कितना महत्त्व है. बाय."
उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. इस साल कई बड़े कलाकरों ने इस दुनिया को अलिवदा कह दिया है. अब दिव्या के निधन की खबर से फैंस बेहद दुखी हैं.