बॉबी देओल की डिजिटल डेब्यू फिल्म क्लास ऑफ 83 अगस्त में रिलीज होगी
बॉबी देओल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) अगस्त में अपनी आगामी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' (Class of '83) के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'क्लास ऑफ 83' सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के तहत बन रही है. प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को यह घोषणा की गई कि यह फिल्म अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल कर रहे हैं. इसके अलावा 'मसाबा मसाबा' भी अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है. यह सीरीज फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के जीवन के वास्तविक कहानी पर आधारित है. इसमें उनकी मां अभिनेत्री नीना गुप्ता भी होंगी। सीरीज सोनम नायर द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह भी पढ़े: कोरोना पर बॉबी देओल की ये कविता दिल छू लेगी आपका, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो

इसी बीच जाह्न्वी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं.