#BlackLivesMatter: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस ने नस्लभेद के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पॉप स्टार पति निक जोनस अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांगा है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनस (Nick Jonas) अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) के लिए न्याय मांगा है. निक ने ट्विटर पर लिखा, "प्रियंका और मेरा मन काफी भारी है. इस देश में और दुनिया भर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है. प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बहिष्कार बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है."
अमेरिका के आसपास हो रहे ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रदर्शनों के बीच निक ने कहा कि उन्होंने इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव और और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के लिए दान दिया है.
उन्होंने कहा, "एक्शन लेने का वक्त अभी है. मैं नस्लवादी नहीं हूं, सिर्फ इतना कहना अब काफी नहीं. हमें वह सब काम करने चाहिए जो नस्लभेद के खिलाफ हो और अश्वेत समुदाय के साथ खड़ा होना चाहिए."