बॉलीवुड के नामी राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर विवादों में हैं. जिसकी वजह है उनका हालिया में दिया गया एक बयान. जिसमें उन्होंने तालिबान (Taliban) के साथ आरएसएस (RSS), वीएचपी (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) की तुलना की है. रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर ने एक बयान में कहा है कि आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठन तालिबान की तरह है. इनके रास्ते में भारत का संविधान रूकावट बन रहा है. इन्हें जरा सा मौका मिले तो यह सीमा पार करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे. बस इसी बात को लेकर जावेद अख्तर निशाने पर है.
बीजेपी यूथ विंग ने जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आरएसएस लोगों के बुरे दौर में उनकी सहायता करता है. ऐसे में जावेद अख्तर उनकी तुलना तालिबान से कैसे कर सकते हैं? ऐसे में उन्हें माफी मांगनी होगी. यह बेहद शर्मनाक है. इतना पढ़ा लिखा आदमी इस तरह की बातें करता है.
जबकि वहीं भाजपा ने भी जावेद अख्तर के इस बयान की निंदा की है बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि जावेद अख्तर को अफगानिस्ताजाना चाहिए और तालिबानी आतंकियों के साथ रहना चाहिए, तब उन्हें असलियत समझ में आएगी. आरएसएस संगठन देश प्रेम और सेवा भाव का संस्कार गढ़ने वाली विद्यापीठ है.