Suicide or Murder: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शेयर किये सबूत, आरोप लगाते हुए कहा- सुसाइड नहीं सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कई अहम सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि एक्टर ने सुसाइड नहीं की है और उनका जरूर मर्डर हुआ है.
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कई अहम सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि एक्टर ने सुसाइड (Suicide) नहीं की है और उनका जरूर मर्डर (Murder) हुआ है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस बात को साफ कर दिया है कि इस केस को सीबीआई को जांच के लिए नहीं सौंपा जाएगा. इसके बाद स्वामी ने ट्विटर पर कई ऐसी बातें बताई हैं जिसमें ये इशारा किया गया है कि सुशांत का मर्डर हुआ हो सकत है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि सुशांत के गले पर निशान के आकार और उसकी लंबाई, शरीर पर निशान, जिस चीज से सुशांत ने फांसी लगाई वो उनके गले के निशान से मेल नहीं खाती है, घर की डुप्लीकेट चाभी गायब, दिशा सालियान की आत्महत्या, बदलते सिम कार्ड, किसी भी रूप से आर्थिक परेशानी न होना, नौकर के बदलते बयान समेत अन्य कई बातें जो इस बात का इशारा करती हैं कि ये सुसाइड नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा कि अगर बिहार पुलिस (Bihar Police) मामले को लेकर गंभीर है और सुशांत की मौत को लेकर छानबीन करना चाहती है तो फिर सीबीआई जांच और भी जरुरी हो जाती है क्योंकि दो राज्यों की पुलिस एक ही मामले की जांच नहीं कर सकती.
इसके पहले स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी एक पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. इस पत्र को पीएम मोदी ने स्वीकार भी किया था.