Birthday Special : बॉलीवुड के वो पांच गाने जिनमें जैकलीन फर्नांडिस ने बिखेरा था अपनी हॉट अदाओं का जलवा

आज जैकलीन अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जिनमें जैकलीन ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया था

जैकलीन फ़र्नांडिस (Photo Credits : Youtube)

जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के बहुत से लोग कायल हैं. जैकलीन ने साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीता था. फिर साल 2009 में उन्होंने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखें थे. इसके बाद जैकलीन ने कभी वापिस मुड़कर नहीं दिखा. उन्होंने अपने करियर में 'किक', 'हाउसफुल' और 'डिशूम' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. फैन्स उनके अभिनय को बेहद पसदं करते हैं. एक्टिंग के अलावा जैकलीन अपने डांस मूव्ज के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसे कई गाने हैं जिनमें दर्शकों को जैकलीन का डांसिंग टैलेंट देखने का मिला है.

आज जैकलीन अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जिनमें जैकलीन ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया था.

1. लत लग गई

यह साल 2013 में आई फिल्म 'रेस-2' का गाना है. इस गाने को सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है. दर्शकों के बीच यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.

2. 'चिट्टियां कलाइयां'

फिल्म 'रॉय' तो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी पर जैकलीन का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था. कनिका कपूर ने इस गाने को गाया है.

3.'आपका क्या होगा जनाब-ए-अली'

मिका सिंह ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. जैकलीन के अलावा इस गाने में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख को भी देखा जा सकता है.

4. 'जुम्मे की रात'

फिल्म 'किक' के इस गाने में जैकलीन ने अपने जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाए थे. मिका सिंह द्वारा गाए गए इस गाने को जैकलीन और सलमान खान पर फिल्माया गया है.

5. 'एक दो तीन'

यह गाना इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'बाघी 2' का है. इस रिक्रिएटेड वर्जन में जैकलीन का हॉट अवतार देखें को मिला था.

Share Now

\