Bigg Boss Ott 2: Bebika Dhurve ने की भविष्यवाणी, '24 साल की उम्र तक हो जाएगी Abdu Rozik की शादी'

बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में ताजिकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 के फेम अब्दू रोजिक ने घर में एंट्री ली. उनके घर में जाने से सभी घरवालें काफी खुश नजर आए हैं. घर के अंदर बेबीका धुर्वे ने अब्दू का हाथ पढ़ा, जोकि पेशे से एक ज्योतिषी हैं.

Bebika Dhurve and Abdu Rozik ( Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में ताजिकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 के फेम अब्दू रोजिक ने घर में एंट्री ली. उनके घर में जाने से सभी घरवालें काफी खुश नजर आए हैं. घर के अंदर बेबीका धुर्वे ने अब्दू का हाथ पढ़ा, जोकि पेशे से एक ज्योतिषी हैं, और बताया कि वह 24 साल की उम्र तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. VIDEO: सोनू सूद ने लगाई भटूरे और डोसे की दुकान! कहा- 'फ्रैंचाइज़ के लिए तुरंत संपर्क करें'

घर में एंट्री के थोड़ी देर बाद सभी लोग अब्दू को नसीहत भी देने लगे कि उन्हें घर में किसके साथ दोस्ती करनी है और किसके साथ नहीं करनी हैं. जहां पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे ने उन्हें आकांक्षा पुरी से दूर रहने के लिए कहा, वहीं मनीषा रानी ने उन्हें बेबिका से दूर रहने और सारा ध्यान उस पर देने की सलाह दी.

अब्दू के आते ही जद हदीद ने उन्हें गले लगा लिया. ये दोनों एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 2' का प्रसारण जियो सिनेमा पर होता है. इसके होस्ट बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हैं. Shruti Haasan embraces her boyfriend at the airport: श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड Santanu Hazarika को एयरपोर्ट लगाया गले, कपल का क्यूटनेस से भरा वीडियो बटोर रहा सुर्खियां (Watch Video)

Share Now

\