Sana Khan Marriage: बिग बॉस 6 फेम सना खान ने मुफ्ती अनस के साथ किया निकाह, देखें वीडियो
सना खान और मुफ्ती अनस (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'जय हो' (Jai Ho) में को-स्टार रह चुकी सना खान (Sana Khan) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रही.कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस (Melvin Louis) से सना का ब्रेकअप होने के बाद सना ने अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज डिलीट कर दिए थे. सना खान ने ग्लैमरस दुनिया को छोड़कर मजहब का रास्ता अपना लिया. इस खबर ने सना के फैंस को चौंका दिया. वहीं अब खबर आ रही हैं सना खान ने बीती रात सूरत में गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anaas) के साथ शादी रचा ली हैं.

सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस फोटोज में सना खान ने व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन पहना हुआ हैं वहीं उनके शौहर मुफ्ती अनस व्हाइट कलर का कुर्ता पैजामा पहने हुए हैं. दोनों की जोड़ी खुबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज में सना अपने पति का मुफ्ती का हाथ थामे हुए सीढ़ियों से नीचे उतर रही हैं. वहीं दुसरे वीडियों में मुफ्ती के साथ केक कटिंग करती हुई नजर आ रही हैं. यह भी पढ़े: Sana Khan Quits Showbiz: Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट सना खान ने शोबिज इंडस्ट्री को छोड़ने का किया ऐलान, बताई ये वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Spotboye (@spotboye_in)

शादी मुबारक:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Jiffy (@bollywood_jiffy)

सना खान ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते कहा कि, "भाइयों और बहनों, आज मैंने अपने जिंदगी के अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज की जिंदगी गुजार रही हूं. इस कोशिश में मुझे हर तरह को शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहनेवालों की तरफ से नसीब हुई. जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. लेकिन अब मेरे सामने ये सवाल है कि क्या इंसान का इस दुनिया में आने का मकसद सिर्फ ये है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने की बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है."

सना ने आगे लिखा,"तमाम भाइयों और बहनों से दरखास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाए की अल्लाह मेरी तौबा कबूल फरमाए. इसी तरह आईंदा के मेरे अपने खालिक के हुकुम के मुताबिक और इंसानियत की खिदमत करते हुए जिंदगी गुजारने की तौफीक अता फरमाएं और ऊपर इस्तिकामत नसीब फरमाएं. आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे 'शोबिज' के किसी काम के लिए दावत ना दें. बहुत बहुत शुक्रियां."