Bigg Boss 14 Sara Gurpal Evicted: सारा गुरपाल को बेघर करके सीनियर्स ने की है नाइंसाफी- भड़के फैंस ने ट्विटर पर लगाया आरोप

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में बीते वीकेंड को पहला एलिमिनेशन पूरा हुआ जहां सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस रह चुकी सारा को तूफानी सीनियर्स ने कमजोर कंटेस्टेंट बताकर बेघर कर दिया. अब सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के इस फैसले से शो के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

सारा गुरपाल (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Sara Gurpal Evicted: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में बीते वीकेंड को पहला एलिमिनेशन पूरा हुआ जहां सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस रह चुकी सारा को तूफानी सीनियर्स ने कमजोर कंटेस्टेंट बताकर बेघर कर दिया. अब सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के इस फैसले से शो के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

शो से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी सारा के साथ निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, शहजाद देओल और जान कुमार सानु को नोमिनेट किया गया था. शो पर सीनियर्स निशांत और राहुल को लेकर चर्चा कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने सारा को एविक्ट होने के लिए चुना.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर से बेघर होने जा रहा है एक प्रेशर कंटेस्टेंट, सारा गुरपाल के नाम की चर्चा

इस बात को लेकर ट्विटर पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सीनियर्स ने बेहद गलत फैसला लिया है और सारा एक बेहतर कंटेस्टेंट थी. इसी के साथ लोगों ने खासतौर पर सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति क्रोध व्यक्त करते हुए कहा कि ये सीजन उनका नहीं है और उन्हें दूसरों की भी सुननी चाहिए. पढ़ें फैंस के ट्वीट्स:

सारा के लिए फैंस का सपोर्ट

गलत फैसला था...

असीम रियाज को सीनियर के रूप में वापस लाओ!

सीनियर्स हटाओ शो बचाओ

भावुक हुए फैंस

आपको बता दें कि सारा भी सीनियर्स के इस फैसले से हैरान रह गईं थी. शो पर उन्होंने उनका दिल जीतने की हर कोशिश की और टास्क के लिए अपने बाल तक कटवा दिए थे. उन्होंने इम्युनिटी टास्क में भी बेहतर परफॉर्म किया था लेकिन सीनियर्स ने उनकी तारीफ नहीं की और उन्हें वीकेंड का वार एपिसोड में कमजोर कंटेस्टेंट बताया.

Share Now

\