Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: घर में हुई अब तक की सबसे लड़ाई, स्टेज पर खड़े सलमान खान देखते रह गए

बिग बॉस 13 के घर में हुआ अब तक का सबसे बड़े हंगामा. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने जमकर एक दूसरे पर उछाला कीचड़

बिग बॉस 13 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) में आज वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दिया. स्टेज पर आते ही सलमान घर में चल रहे हंगामे की तरफ ले जाते हैं. जहां एक बार फिर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर कहासुनी होती है. रश्मि सिद्धार्थ को गटर और कचरा जैसे शब्द से बुलाती हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अरहान भी सिद्धार्थ शुक्ला को हद्द में रहने की धमकी देते हैं. इस बीच विशाल और मधुरिमा भी सिद्धार्थ की हरकतों से परेशान होकर उनसे भीड़ जाते हैं.

तो वहीं दूसरी पारस और माहिरा की हरकतों से परेशान होकर शहनाज बुरी तरह से अपसेट हो जाती है. शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से भी नाराज नजर आती हैं. ऐसे में विकास गुप्ता और शेफाली बग्गा शहनाज को समझाते है कि वो सिद्धार्थ से दूरी ना बनाए. ऐसे में जब शहनाज जब सिद्धार्थ के पास जाती है तो सिद्धार्थ उससे किनारा कर लेते हैं. जिसके चलते वो और रोने लग जाती हैं. शहनाज कहती है कि अब वो घर में अकेले खेलना पसंद करेंगी.

अगले दिन घर में मल्लिका शेरावत बतौर गेस्ट बनकर एंट्री करती हैं. जिसे देखकर घर वाले खुश हो जाते हैं. ऐसे में मल्लिका घर वाले के साथ मिलकर कई मस्ती भरे टास्क करती हैं. इस दौरान मल्लिका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ़्लर्ट करती दिखाई देती हैं जबकि असीम रियाज के साथ मल्लिका का हॉट डांस करती जो घर तापमान बढ़ा देता हैं. हालांकि टास्क के आखिरी में मल्लिका आरती को स्पेशल पॉवर देती हैं और उन्हें घर के कैप्टन असीम के 5 फैसले पलटने का अधिकार देती हैं.

लेकिन घर का सबसे ड्रामा मल्लिका के जाने के बाद शुरू होता है. जहां पारस पहले असीम को पोक करते है और पर्सनल कमेंट करते है जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गालियां बकी जाती हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे पर कमेंट करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान नाराज रश्मि सिद्धार्थ पर चाय फेंक देती जिसके बाद हंगामा बढ़ जाता है. जहां छीना-झपटी में सिद्धार्थ अरहान की शर्ट फाड़ देते हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के खानदान और परिवार को कोसने में जुट जाते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ और अरहान एक दूसरे को घर के बाहर देख लेने की धमकी देते हैं. इस पूरी लड़ाई में रश्मि, अरहान और असीम एक साथ नजर आते जबकि सिद्धार्थ, पारस और माहिरा एक साथ खड़े होते हैं. पूरी लड़ाई में दोनों तरफ से जमकर बकवास की जाती हैं. घर के अंदर चल रही इस पूरी लड़ाई को सलमान स्टेज पर खड़े होकर देखते हुए दिखाई देते हैं.

Share Now

\