'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना ने अपनी तबीयत बिगड़ने के बाद कराया कोरोना वायरस टेस्ट, कहा- जल्द रिपोर्ट्स शेयर करूंगी
बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टटेंट नजर आ चुकी हिमांशी खुराना की तबीयत बीते दो दिनों से खराब है जिसके चलते उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस तो नहीं. इसी के चलते उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में बतौर कंटेस्टटेंट नजर आ चुकी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तबीयत बीते दो दिनों से खराब है जिसके चलते उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) तो नहीं. इसी के चलते उन्होंने अपना कोविड-19 (COVID-19) का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है. हिमांशी ने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि वो स्वयं ही अपने रिपोर्ट्स फैंस के साथ शेयर करेंगी.
हिमांशी की मैनेजर ने ट्विटर पर लिखा, "हिमांशी खुराना बीते दिनों से बीमार हैं. कोविड-19 के टेस्ट्स भी करा लिए गए हैं. रिपोर्ट्स का इंतजार है...आप सभी के साथ शेयर करूंगी. तब तक के लिए हमारे परिवार वाले और दोस्तों को मैसेज करना बंद करें. धन्यवाद."
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए हिमांशी ने लिखा, "रिपोर्ट्स शेयर करूंगी." हाल ही में हिमांशी ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड असीम रियाज (Asim Riaz) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी किया है. अब उनके इस लेटेस्ट ट्वीट से फैंस भी उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं और रिपोर्ट्स के आने के इंतजार कर रहे हैं.