Bigg Boss 13: असीम रियाज के सपोर्ट में सोशल मीडिया ट्रेंड पर हुई थी हेरफेर?
'बिग बॉस 13' के रनरअप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चित प्रतिभागियों में से एक रहे. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके समर्थन में ट्विटर के ज्यादातर ट्रेंड योजनाबद्ध तरीके से बनाए गए थे.
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के रनरअप रहे आसिम रियाज (Asim Riaz) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चित प्रतिभागियों में से एक रहे. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके समर्थन में ट्विटर के ज्यादातर ट्रेंड योजनाबद्ध तरीके से बनाए गए थे. आसिम भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से रह गए लेकिन उन्होंने दिल जीते और अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई. यहां तक कि जब वह घर के भीतर थे, ट्विटर पर प्रत्येक दिन अलग-अलग ट्रेंड उनके समर्थन में चलते रहते थे.
अब 'द खबरी' नाम के ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि वे मशहूर हस्तियों से आग्रह करते थे कि वे आसिम के पक्ष में पोस्ट करें और उनके नाम पर ट्रेंड बनाए.
पोस्ट में कहा गया, "मशहूर हस्तियों और आधिकारिक अकाउंट्स से ट्रैंड के लिए कैसे अनुरोध करके ट्वीट्स करवानी पड़ती थी इस एहसान फरामोश आसिम के लिए (अगर जानना हो, तो) मेरी इंस्टाग्राम की स्टोरी देंखे."
स्टोरी में स्क्रीनशॉट्स में कमाल आर खान और सलिल आनंद जैसे प्रभावशाली लोगों के संदेश देखे जा सकते हैं. हैशटैग आसिम ट्रेंड में लाने के लिए उनसे आसिम के समर्थन में ट्वीट करने के लिए आग्रह किया गया है.