Jasleen Matharu Break Up: बिग बॉस 12 फेम जसलीन मथारू ने अपने बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, कहा- हमारी कुंडली नहीं मिली

एक्ट्रेस और सिंगर जसलीन मथारू ने अपने बॉयफ्रेंड डॉ. अभिनीत गुप्ता से ब्रेकअप कर लिया है. वो भोपाल के कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत को डेट कर रहीं थी. उन्होंने बताया कि अभिनीत के साथ उनकी कुंडली नहीं मिली जिसके चलते वो अलग हो गई हैं.

जसलीन मथारू (Photo Credits: Instagram)

Jasleen Matharu Break Up: एक्ट्रेस और सिंगर जसलीन मथारू ने अपने बॉयफ्रेंड डॉ. अभिनीत गुप्ता (Abhinit Gupta) से ब्रेकअप कर लिया है. वो भोपाल के कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत को डेट कर रहीं थी. उन्होंने बताया कि अभिनीत के साथ उनकी कुंडली नहीं मिली जिसके चलते वो अलग हो गई हैं. इसी के साथ जसलीन को अनुभव हुआ कि वो दोनों सोच में एक दूसरे से काफी अलग थे.

जसलीन ने अपने ब्रेकअप (Breakup) की पुष्टि करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हां, हमारी शादी नहीं हुई. दरअसल, हमारी कुंडली नहीं मिली. मेरे माता-पिता कुंडली मिलाने में विश्वास रखते हैं. मैं उनकी इच्छा के खिलाफ कभी नहीं जाउंगी. उनके आशीर्वाद के बिना मैं अपना घर नहीं सजा सकती हूं. मैं उन्हें किसी तरह के कोई स्ट्रेस में नहीं रखना चाहती. इस दौरान मैंने अनुभव किया कि हमारे विचार भी एक दूसरे से नहीं मिलते."

बताया जा रहा है कि अभिनीत अपनी पहले पत्नी से तलाक ले रहे हैं और अदालत में इसे लेकर प्रक्रिया जारी है. जसलीन ने इसे भी एक वजह बताते हुए कहा, "उनका तलाक होने में अभी समय लगेगा. इसलिए यहां हमारा ताल-मेल नहीं बैठ पा रहा था. ये मान लेते हैं कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने थे."

ये भी पढ़ें: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने Hot Photo पोस्ट करके मचाया बवाल, देखकर छुट जाएंगे पसीने

गौरतलब है कि जसलीन के गुरु अनूप जलोटा ने ही शादी के लिए उन्हें अभिनीत से मिलाया था. जसलीन सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' में अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ नजर आईं थी. शो में उन्हें लेकर लयास लगाया जाने लगा कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने ये बात साफ कर दी थी कि जसलीन उनके लिए बेटी की तरह है.

Share Now

\