भूषण कुमार और गिप्पी ग्रेवाल की अगली फिल्म 'डाका' की शूटिंग का हुआ शुभारंभ
पंजाबी फिल्म के निर्माण की अपनी घोषणा के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की टी-सीरीज़ (T-Series) और पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की हम्बल मोशन पिक्चर्स के पहले संयुक्त प्रोडक्शन 'डाका' (Daaka) की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है.
पंजाबी फिल्म के निर्माण की अपनी घोषणा के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की टी-सीरीज़ (T-Series) और पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की हम्बल मोशन पिक्चर्स के पहले संयुक्त प्रोडक्शन 'डाका' (Daaka) की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है. जट्ट जेम्स बॉन्ड के बाद, गिप्पी ग्रेवाल और ज़रीन खान डकैती पर आधारित इस फ़िल्म में एक बार फिर साथ में नज़र आएंगे.
बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित फ़िल्म "डाका" की शूटिंग आज से चंडीगढ़ में शुरू हो गयी है. बलजीत इससे पहले गिप्पी की 'मंजे बिस्तरे' का भी निर्देशन कर चुके है. फ़िल्म की कहानी स्वयं गिप्पी ग्रेवाल द्वारा लिखी है जबकि डायलॉग नरेश कथूरिया ने लिखे है.
भूषण कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ सहयोग की खबर की घोषणा करते हुए लिखा,"
यह भी पढ़ें: भूषण कुमार जल्द ही आतिफ असलम का नया सिंगल ‘बारिशें’ करेंगे रिलीज, नुसरत भरुचा आएंगी नजर
हाल ही में, फिल्म निर्माता ने कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अभिनीत अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी. इसके अलावा, साल 2019 फिल्मों से भरा साल नज़र आ रहा है.
जहाँ भूषण कुमार की टी-सीरीज़ रूल ब्रेकर्स, बाटला हाउस, भारत, अर्जुन पटियाला, तानाजी, दे दे प्यार दे, कबीर सिंह इत्यादि जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म "डाका" भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, गिप्पी ग्रेवाल और रणवीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित है.