Bhumika Chawla Birthday: भूमिका चावला ने अपने जन्मदिन पर शेयर की बेहद ही खूबसूरत फोटो, लिखी ये खास कविता

अपने जन्मदिन के मौके पर भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए.

भूमिका चावला (Image Credit: Instagram)

Bhumika Chawla Birthday: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म तेरे नाम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भूमिका चावला आज भले ही 42 साल की हो गई हो लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नही आई है. आज अपने जन्मदिन के मौके पर भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. भूमिका ने अपने इस पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कविता भी शेयर की है.

भूमिका चावला ने लिखा कि ‘आज फिर दिल कर आया, तारीख और दिन का आज कल कुछ पता नहीं चलता. वैसे भी ये जानके क्या करेंगे आप...खुद को वक़्त वक्त जंजीरों में बांध लेंगे आप...जो है वक़्त बहुत खूब है...हर इन्सान को कुछ न कुछ सीखा बैठा...जो हमें खुद के बारे में ना मालूम था...वो ही आके हमें हलके से बता बैठे. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की ऑन स्क्रीन बहन भूमिका चावला ने उनकी याद में शेयर किया ये फोटो, कहा- तुम्हारे साथ तुम्हारा राज भी चला गया

आपको बता दे कि भूमिका चावला ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वैसे भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म युवाकुडु से की थी. भूमिका चावला ने साल 2007 में योग टीचर भारत ठाकुर से शादी की.

Share Now

\