राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार साथ नजर आने जा रहे हैं फिल्म बधाई दो में. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. दरअसल 2 साल पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. इस कामयाबी के बाद अब जंगली पिक्चर्स की दूसरी फिल्म आने जा रही है जिसका नाम है बधाई दो. इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. जिसे हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के ख़ुशी में पूरी टीम ने पावरी अंदाज में एक वीडियो बनाया है. जो काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये वीडियो शेयर है. जिसमें फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं.
RAJKUMMAR RAO - BHUMI PEDNEKAR: #BADHAAIDO SCHEDULE ENDS... First shooting schedule of #BadhaaiDo - starring #RajkummarRao and #BhumiPednekar - has ended... Directed by Harshavardhan Kulkarni... Produced by Junglee Pictures. pic.twitter.com/jcG971IO5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2021
फिल्म के एक्टर राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस भूमि की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भूमि के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. एक एक्टर की तौर पर उनकी काफी ग्रोथ हुई हैं. बधाई दो से बेहतर कोई फिल्म नहीं हो सकती थी. बधाई दो की शूटिंग मसूरी और देहरादून में हुई है.