
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के दूसरे दिन शानदार उछाल दिखाया है. शुक्रवार को जहां फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, वहीं शनिवार को इसके कलेक्शन में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली. दूसरे दिन फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 17.01 करोड़ रुपये हो गई है. राजकुमार राव की यह फिल्म कंटेंट और परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों को प्रभावित कर रही है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ दिख रहा है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' रविवार को और बेहतर कमाई कर सकती है, जिससे इसका ओपनिंग वीकेंड मजबूत हो सकता है.
फिल्म की सफलता का श्रेय न केवल राजकुमार राव और वामीका गब्बी की दमदार एक्टिंग को जाता है, बल्कि इसकी यूनिक स्टोरीलाइन और ट्रीटमेंट को भी सराहा जा रहा है. यह फिल्म दर्शकों को हंसाने, सोचने और जोड़ने में कामयाब हो रही है.
'भूल चूक माफ' का कारोबार:
View this post on Instagram
अब सभी की नजर रविवार की कमाई पर टिकी है, जिससे यह तय होगा कि 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस तय कर पाएगी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया है. जो इससे पहले स्त्री और छावा जैसी फिल्में बना चुके हैं.