भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर ने यूट्यूब पर नहीं अपलोड किये गानें, दो पार्टनर्स ने मिलकर कर दी हत्या
भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की उसके ही 2 पार्टनर द्वारा हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. 24 वर्षीय म्यूजिक कंपोजर मुकेश चौधरी ने यूट्यूब पर गानें अपलोड नहीं किये थे और इसी के साथ पैसों को लेकर उनकी अनबन हुई थी जिसके बाद एक गायक और यूट्यूबर ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.
नई दिल्ली: भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की उसके ही 2 पार्टनर द्वारा हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. 24 वर्षीय म्यूजिक कंपोजर मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने यूट्यूब पर गानें अपलोड नहीं किये थे और इसी के साथ पैसों को लेकर उनकी अनबन हुई थी जिसके बाद एक गायक और यूट्यूबर ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि 24 साल के विक्की और 26 वर्षीय संतोष कुमार एक यूट्यूब सॉन्ग चैनल चलाते थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोहन गार्डन स्थित एक कमरे में मुकेश की लाश चादर में लिपटी हुई पाई गई. आरोपियों का कहना है कि मुकेश ने यूट्यूब चैनल का यूजर नेम और पासवर्ड बदल दिया था ताकि वो पूरे चैनल को कंट्रोल कर सके. इसके बाद मुकेश ने उनके गाने और परफॉर्मेंस को अपलोड करने से मना कर दिया.
इसी के साथ उसने यूट्यूब से कमाए पैसों का भी बंटवारा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद इनके बीच झगडा हो गया जब दोनों ने मिलकर मुकेश का एक वायर से गला घोंट दिया. द्वारका के डीसीपी एंटो अलफोंसो ने कहा, "कुमार भोजपुरी गानें कंपोज करता था और उनके यूट्यूब चैनल आर्यन एंटरटेनमेंट पर 2 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. कुमार का कहना है कि उसने इसपर 1000 से भी ज्यादा गानें कंपोज किये थे और 200 से ज्यादा गायकों से गाने गवाए थे. विक्की ने भी 50 गानें गए है और स्टेज शोज भी करवाए हैं."
13 जून को पुलिस को सूचना मिली कि नवाडा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर स्थित एक फ्लैट से काफी बदबू आ रही है. घर को बाहर से लॉक किया गया था और अन्दर कोई भी नहीं दिखा. इसके बाद जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि एक व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर उसके गले को वायर से लपेटकर उसके शव को टेबल के नीचे सरका दिया गया था. घर में चोरी भी हुई थी और काफी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गायब था. मृतक अपने घर पर ही स्टूडियो चलाया करता था.
इसके बाद सीसीटीवी के जरिए देखा गया कि दो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और सामान एक ऑटो रिक्शा में लोड कर रहे हैं. चौधरी के फोन का आखिरी लोकेशन छपरा, बिहार का था. इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना की गई और आरोपियों को पकड़ने के दौरान एक पुलिस अफसर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद मुकेश के घर पर चोरी किये गए सभी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और अन्य चीजें बरामद की गई.
आरोपियों ने बताया कि बिहार में सफलता न पाने के बाद वो काम की तलाश में दिल्ली आए थे जहां उनकी मुकेश से मुलाकात हुई और इन्होंने उसके लिए काम करना शुरू कर दिया. लेकिन मुकेश उनके काम के उन्हें पैसे नहीं देता था और यूट्यूब चैनल का पासवर्ड भी बदल दिया था. इसको लेकर हुए विवाद के बाद विक्की और कुमार ने मिलाकर 8 जून को उसकी हत्या कर दी.