मेरे घर आकर खाना नहीं बनाते हैं भंसाली, जानें क्यों अनिल कपूर ने दिया ऐसा बयान
अनिल कपूर के दोनों बच्चें फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख चुके हैं. जहां सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, वहीं हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से अपने करियर की शुरआत की थी.
अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी है. अनिल कपूर के दोनों बच्चें भी फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख चुके हैं. जहां सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, वहीं हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से अपने करियर की शुरआत की थी. यहां पर देखने वाली बात यह है कि इन दोनों ने बड़े निर्देशकों की फिल्मों से अपना डेब्यू किया था. अनिल कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी वजह से सोनम और हर्षवर्धन को लॉन्च नहीं किया गया था.
डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक अनिल कपूर ने कहा कि , "संजय लीला भंसाली मेरे घर आकर खाना नहीं बनाते हैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हर्षवर्धन को लॉन्च करने का वादा नहीं किया था. वो प्रोफेशनल हैं. वे फिल्म के फायदे के लिए सोचते हैं और किसी एक्टर को तभी कास्ट करते हैं जब उन्हें उनमें कुछ जादू दिखता है. इसलिए भंसाली ने सोनम को कास्ट किया था और राकेश मेहरा ने हर्षवर्धन को अपनी फिल्म में लिया था."
अनिल कपूर ने यह भी कहा कि, "फिल्मों को बनाने में काफी पैसा लगता है. अगर किसी को एक प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं हैं, तो वह उस पर एक रूपया भी खर्च नहीं करेगा. मैं अपने बच्चों का काफी ध्यान रखता हूं पर उन्हें फिल्मों में मेरी वजह से कास्ट नहीं किया जाता है."
अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खान' 3 अगस्त को रिलीज होगी.