बांग्ला स्टार कोयल मलिक और उनका परिवार कोविड-19 से संक्रमित, एक्ट्रेस ने दी जानकारी
कोयल मलिक (Photo Credits: Instagram)

बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कोयल मल्लिक (Koel Mallick) और उनके पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक (Ranjit Mallick) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. कोयल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया। उन्होंने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वॉरंटाइन कर रखा है.

कोयल ने लिखा, "बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं..सेल्फ क्वॉरंटाइन कर लिया है." अभिनेत्री ने हाल ही में 5 मई को एक बच्चे को जन्म दिया है. अभिनेत्री द्वारा इस खबर को साझा किए जाने के बाद ही इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज पोस्ट कर रहे हैं. यह भी पढ़े: अभिनेत्री रेखा के बंगले का गार्ड हुआ कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने लगाया नोटिस

अभिनेता प्रोसेनजीत ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ..सब पर ईश्वर की कृपा बनी रहे." बता दें कि कोयल मलिक बंगाल की बेहद जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जबकि वहीं उनके पति निश्पाल सिंह जानेमाने  फिल्म प्रोड्यूसर हैं. जबकि उनके पिता रंजीत मलिक और मां दीपा मलिक भी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां हैं.