डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो MAN Vs Wild में अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का भी जलवा दिखाई देने जा रहा है. दरअसल बराक ओबामा (Barack Obama) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के इस मशहूर शो का हिस्सा रजनीकांत भी बनने का रहे हैं. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक रजनीकांत ने MAN Vs Wild की टीम के साथ कर्नाटक के बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में शूटिंग शुरू कर दी है.
आपको बता दे कि पिछले साल पीएम मोदी ने ने 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में एक स्पेशल एपिसोड शूट किया था. जिसका टेलीकास्ट 12 अगस्त को हुआ था. उस दौरान बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की थी. जबकि वहीं पीएम मोदी ने भी इस दौरान दिल खोलकर अपने दिल की बात कही थी. इस दौरान पीएम ने खुलासा करते बताया था कि "हमारे पास साबुन के पैसे नहीं होते थे. सर्दी में हमें ओस की बूंदों का उपयोग करना पड़ता था. जबकि शो के दौरान बेयर ग्रिल्स जब पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उन्हें चाकू से बना हुआ एक हथियार देते हैं. तो नरेंद्र मोदी ये कहते है कि "किसी के खिलाफ हिंसा करना मेरे संस्कार में नहीं है. तब भी आपकी सुरक्षा के लिए मैं इसे अपने पास रख लेता हूं."
#WATCH Actor Rajinikanth arrives at Bandipur forest in Karnataka for a shoot of an episode of 'Man vs Wild' with British adventurer Bear Grylls pic.twitter.com/Eh2Lwd4BAI— ANI (@ANI) January 28, 2020
ऐसे में अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी इस नामी शो का हिस्सा बने हैं. जाहिर है इस दौरान रजनीकांत का एक अलग रूप दुनिया के सामने आएगा. जिसे देखना सभी के लिए बेहद दिलचस्प होगा.