Bastar Trailer: अदा शर्मा स्टारर 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई की झलक (Watch Video)

अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है.

Sunshine Pictures (Photo Credits: Youtube)

Bastar Trailer: अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है. दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हे एंटरटेन करने की क्षमता रखती है. द केरल स्टोरी की जबरदस्त सफलता के बाद, टीम एक और डेयरिंग और प्रभावशाली विषय के साथ वापस लौटी है, जिसका ट्रेलर सभी के उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है. Yodha BTS: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साझा किया 'योद्धा' का मेकिंग वीडियो, 15 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा CRPF जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है, इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से JNU के क्षेत्रों द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है. इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है.

देखें ट्रेलर:

ट्रेलर न केवल उत्साह को दूसरे स्तर पर ले जाता है बल्कि हमें असल घटनाओं के बारे में और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित भी करता है. ट्रेलर का मुख्य आकर्षण आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार है, जिसे एक्ट्रेस अदा शर्मा ने निभाया है.विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी. यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Share Now

\