Bastar Teaser: 'बस्तर' का पावरफुल टीजर हुआ रिलीज, अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

विपुल अमृतलाल शाह की आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर रिलीज हो गया है. टीज़र में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में नज़र आ रही हैं.

Sunshine Pictures (Photo Credits: Youtube)

Bastar Teaser: विपुल अमृतलाल शाह की आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर रिलीज हो गया है. टीज़र में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में नज़र आ रही हैं. उनका मोनोलॉग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. टीज़र की शुरुआत अदा शर्मा के एक दमदार मोनोलॉग से होती है. Kiran Rao ने Aamir Khan का किया बचाव किया, Sandeep Reddy Vanga के आरोपों पर कहा - 'मैन टू मैन बातचीत करें'

टीज़र में निर्माताओं ने शहीदों की संख्या के बारे में सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं. इस पर अब गहराई से सोचने का समय है. इससे पहले अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन ने द केरला स्टोरी में दमखम दिखाया था और दर्शकों को इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

देखें टीजर:

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी. यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\